logo

Ranchi : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 15 अगस्त तक बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना 

cmhem5.jpg

रांचीः

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि मेरी कोशिश है कि मैं 15 अगस्त तक पुरानी पेंशन योजना बहाल लागू करवा दूं। क्योंकि मेरा प्रयास इमानदार है। उन्होंने कहा कि अगली बार मैं जब भी आऊं, तो इसके कागजात के साथ आऊंगा। उन्होंने इसकी घोषणा मोरहाबादी स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमपीओएस) के पेंशन जयघोष महासम्मेलन में की। बता दें कि राज्य भर के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। विभिन्न विभागों के कर्मचारी एनएमपीओएस के बैनर तले आं‍दोलनरत थे। 

 

15 को लागू होगा योजना 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्यकर्मियों को 15 अगस्त तक पुरानी पेंशन की सौगात दी जाएगी। उन्होंने यह ऐलान रविवार को मोरहाबादी के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित पेंशन जयघोष महासम्मेलन में की। सम्मेलन में बड़ी संख्या में झारखंड सहित यूपी, छत्तीसगढ़, तेलंगना, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा व मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता सरकारी कर्मियों और आम लोगों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देना है। इसलिए सर्वजन पेंशन योजना के तहत हर विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग, एकल महिला को घर से ढूंढ़-ढूंढ़ कर कर पेंशन दी जा रही है।